जयपुर : पूरी क्षमता से स्कूल खुलने के अगले दिन ही हुआ बंद, 2 छात्र निकले कोरोना संक्रमित, होगी ऑनलाइन पढ़ाई

By: Ankur Tue, 16 Nov 2021 1:20:40

जयपुर : पूरी क्षमता से स्कूल खुलने के अगले दिन ही हुआ बंद, 2 छात्र निकले कोरोना संक्रमित, होगी ऑनलाइन पढ़ाई

त्यौहार के बाद से ही कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसारने लगा है और आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। बीते दिन से राजस्थान में स्कूल 100% क्षमता के साथ खुले हैं। लेकिन इसके 24 घंटे बाद ही राजधानी जयपुर का महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल बंद हो गया क्योंकि स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अगले 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई को बंद कर दिया है। पेरेंट्स में डर का माहौल है। पेरेंट्स का कहना हैं कि सरकार ने जल्दबाजी में 100% क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जो सरासर गलत है। फिलहाल वैक्सीन छोटे बच्चों को नहीं लगी है। ऐसे में जब तक छोटे बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती, तब तक पूरी क्षमता के साथ स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए।

महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य दामोदर गोयल ने बताया कि कक्षा तीन और छठी में पढ़ने वाले एक ही परिवार के भाई-बहन कोरोना संक्रमित आए हैं। सोमवार रात संक्रमित बच्चों के परिजनों ने ही स्कूल प्रबंधन को उनके पॉजिटिव होने की बात बताई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने एहतियातन अगले 4 दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। गोयल ने बताया कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, ताकि स्कूल के दूसरे बच्चे घर बैठ भी पढ़ सकें।

वहीं अभिभावक एकता संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने ऑनलाइन पढ़ाई सुचारु रखने की बात कही है। विजयवर्गीय ने कहा कि फिलहाल कोरोना खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में जब तक संक्रमण जड़ से खत्म नहीं हो जाता, तब तक स्कूली बच्चों को ऑनलाइन मोड में ही पढ़ाई करवाई जानी चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने निजी स्कूलों को फायदा देने के लिए आनन-फानन में 100% क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, जो गलत है। राजस्थान अभिभावक एकता संघ इसका पुरजोर विरोध करता है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : अगले दो दिन में हो सकती हैं सर्दियों के सीजन की पहली मावठ, बौछार के साथ गिरेगा तापमान

# राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है भार, तीन महीने प्रत्येक यूनिट पर लगेगा 33 पैसा फ्यूल सरचार्ज

# एक-दूजे के हुए राजकुमार-पत्रलेखा, जानें-शादी समारोह की खास बातें, इन सितारों ने दी सेलिब्रिटी कपल को बधाई

# जयपुर : दुबई जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट के यात्रियों को 6 घंटे पहले बुलाया, फिर 22 घंटे की हुई देरी, फर्श पर बितानी पड़ी कईयों को रात

# विलियमसन नहीं खेलेंगे T20 सीरीज, IPL-14 में इसलिए बाहर रहे वार्नर, इन शहरों में होगा अगला T20 WC

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com